Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार

Jaunpur News चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार

0

जौनपुर। जिले के बक्शा थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि यह युवक कुछ दिन पहले इस बाइक को चुराया था । उसे आज बेचने के लिए ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बीते 24 मार्च को कुल्हनामऊ गांव में घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 62 बीपी, 3955

को अज्ञात चोर उठा ले गए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस के हाथ काफी अहम सुराग लग गए।

क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा के निर्देशन में

बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह अपराधियों की सुरागरशि में लगे थे । इस दौरान मालूम पड़ा की

क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक को एक व्यक्ति आज बचने के लिए जा रहा है।

बक्शा थाने के उपनिरीक्षक हृदयानंद, हेड कांस्टेबल प्रेम बहादुर यादव, शिव प्रकाश यादव, रणविजय सिंह ने घेराबंदी करके गोरियापुर बाईपास से मोटरसाइकिल लेकर जा रहे युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ में उसकी पहचान सिद्धेश मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी ग्राम सरांवा थाना मछलीशहर के रूप में हुई है।

उसने यह भी बताया कि यह बाइक 24 मार्च को कुल्हना मऊ गांव से हमने चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया।

Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here