Aawaz News 

संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण नियमावली 2021 के तहत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने गैंगस्टर अधिनियम के अनुसार विवेचना करने, गैंग चार्ट बनाए जाने, अधिनियम से संबंधित धाराओं, विवेचना के दौरान नए गैंगस्टर अधिनियम के निर्देशों का पालन करने तथा जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक प्रत्येक तीसरे माह कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी विसंगतिया सामने आ रही हैं उसको पर्यवेक्षण समिति के समक्ष लाई जाए तथा उसका तुरंत निस्तारण कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने निर्देशित किया कि गैंगस्टर के मामले को सभी थानाध्यक्ष गंभीरता से ले। विवेचना के दौरान गैंगस्टर एक्ट के उद्देश्यों का अक्षरशः पालन करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयबर चौहान, एसपी सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन, समस्त थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur Newsअधिवक्ता से जलन रखने वाले पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी छोड़ दें जनपद
Next articleJaunpur News थाना शाहगंज की बड़ी उपलब्धि, पैसा डबल करने के चक्कर में साइबर फ्राड के शिकार व्यक्ति का 4,70,000/- रुपये (चार लाख सत्तर हजार रुपये ) उसके खाता में कराया गया वापस