आवाजु़ न्यूज सु जीत वर्मा ब्यूरो चीफ
बदलापुर जौनपुर
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट)तह सील इकाई बदलापुर के कार्यकर्ताओं ने महा मंत्री डॉ मनोजकुमार यादव की अध्यक्षता में गरीब किसान व मजदूर की समस्या को लेकर बदलापुर तहसील परिस र में धरना प्रदर्शन कर अपने सात सूत्रीय (1) ब्लाक महराज गंज के बाजार में सुलभ शौचालय बनवाया जाय (2) पात्र व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराया जाय (3)प्रत्येक ग्राम सभाओं में टूटी चकमार्गो की मरम्मत करायी जाय (4)आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से नष्ट हो रही फसलों की सुरक्षा की जाय (5) प्रत्येक ग्राम सभाओं में पानी निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण कराया जाय(6)प्रत्येक ग्राम सभाओं में मनरेगा में हुयी धांधली की जांच करायी जाय (7) किसानों का कर्ज माफ किया जाय का मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा।इस अवसर पर महेंद्र कुमार मिश्रा दिलीप रामयज्ञ उमाशंकर रामजीत अजय मगन संजय शंकर झलरी निर्मला सुगना रामहित विजयलाल मालती सुमित्रा गिरधारी खिलाड़ी लालजी अमर नाथ हरिशंकर वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
 
            

 
   
   
  