Aawaz News 

थानागद्दी(जौनपुर)

विकास खण्ड केराकत के बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति  बी पैक्स उमरवार में नैनी यूरिया एंव नैनो डीएपी आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। साथ ही ड्रोन से छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया।

किसान गोष्ठी आयोजन को सम्बोधित करते हुए इफको के जिला प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि यूरिया डीएपी की जगह नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का  प्रयोग करें। नैनो के प्रयोग से किसानों की पैदावार अच्छी होगी साथ ही साथ लोगों का स्वथ्य अच्छा रहेगा और लोगो मे हो रही भयंकर बीमारी से निजात मिलेगी। इसके अलावा रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से होने वाले वायु ,जल  मृदा प्रदूषण से बचा जा सकेगा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार सिंह ने किसानों से कहा कि फसलों में अत्यधिक रासायनिक उर्बरक के इस्तेमाल से बचने के लिये जैविक एंव नैनो यूरिया नैनो डीएपी का प्रयोग करे। एडीसीओ कोऑपरेटिव प्रीति सिंह ने किसानों को जानकारी दी। किसानों को ड्रोन उड़ाकर नैनो यूरिया डीएपी के छिड़काव की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव सुभाष चंद यादव ने  किया। मुख्यरूप से एडीओ को ऑपरेटिव डोभी अशोक कुमार सिंह, सभापति दुर्गा प्रसाद सिंह, इन्द्रसेन सिँह, सतीश सिँह,सत्येंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र शुक्ल, शिवकुमार सिंह, शिवपूजन सिंह,दीपक सिंह, हरिराम पाल, सूबेदार यादव, सुबाष सिंह, सौदा सिंह,दयाराम पटेल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे। अंत मे समिति के सचिव अच्छेलाल यादव ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर सभी के प्रति आभार जताया।

Previous articleजम्मू-कश्मीर हमले में हमले में डॉक्टर समेत 6 अन्य की मौत, पाकिस्तान स्थित लश्कर फ्रंट ने ली ज़िम्मेदारी: सूत्र
Next articleJaunpur News मटरू के परिजनों को मिले इंसाफ और आर्थिक सहायता _ सपा