Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को डीएम रविन्द्र कुमार...

Jaunpur News कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने किया निलंबित

0

Aawaz News

बदलापुर क्षेत्र के एक लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निलंबित कर दिया है।आरोप है कि लेखपाल द्वारा वरासत व चकमार्ग की पैमाइश कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं कि गयी।

बदलापुर क्षेत्र के क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी रामकृपाल यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी माँ की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है किंतु अभी तक उनके नाम की भूमि वरासत दर्ज नहीं कि गयी।जन सुनवाई के दौरान भी एसडीएम के पास प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग संख्या 517 की पैमाइश किये जाने की मांग की गयी थी किन्तु हल्का लेखपाल निखिल कुमार रंजन द्वारा आज तक पैमाइश नहीं की गयी।ऐसे में डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर महराजगंज के नायब तहसीलदार को जांच के लिए नामित किया है।

Previous articleYOUTUBE ने छोटे क्रिएटर्स के लिए किया ‘HYPE ‘ फीचर का परीक्षण: जानिए सबकुछ
Next articleJaunpur News 5 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा