Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News आभूषण की दुकान में सेंध काटकर एक लाख का चांदी...

Jaunpur News आभूषण की दुकान में सेंध काटकर एक लाख का चांदी का आभूषण और बीस हजार नगद चोरी

0

 

 जफराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के पास भूलेमऊ में हुई घटना 

सीओ सिटी तथा थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल 

जफराबाद। क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार स्थित एक सोने चांदी की आभूषण की दुकान में सोमवार की रात किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध काटकर दुकान के काउंटर में रखे लगभग एक लाख मूल्य के चांदी के आभूषण तथा बीस हजार नगदी चुरा लिए। सूचना पर पहुंचे जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव तथा सीओ सिटी देवेश सिंह ने घटनास्थल पर काफी देर तक छानबीन की

जौनपुर शहर ताड़तला निवासी कन्हैया लाल सेठ की जफराबाद थाना क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार में आभूषण की दुकान है। मंगलवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार संदीप मौर्य अपने दुकान में झाड़ू लगाकर कूड़ा फेंकने पीछे गया तो देखा कि कन्हैया लाल की दुकान की पीछे की दीवार में सेंध कटी हुई है। कन्हैया लाल ने पहुंच कर देखा तो पाया की दुकान के काउंटर में रखे चांदी के जेवर जिसकी कीमत लगभग एक लख रुपए थी गायब है तथा बीस हजार नकदी भी चोर उठा ले गए थे। तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन तोड़ नही सके। सूचना पर जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव फोर्स के साथ छानबीन में लगे थे तभी सीओ सिटी देवेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए काफी देर तक घटनास्थल तथा आस पास के दुकानदारों के सीसीटीवी के जरिए घटना की छानबीन करते रहे

इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि दुकानदार कन्हैया लाल द्वारा तहरीर मिल गयी है। घटनास्थल से अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Aawaz News