असंख्य ग्रामीणों की समस्या पर तहसीलदार की कार्यवाही ने पेश किया मिसाल लोगों को मिला स्थाई निदान

विधायक भी समस्या को लिया गहराई से तो तहसीलदार से वार्ता कर हल निकालने की कही बात।

आदित्य टाइम्स संवाद 

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव में आज दिनांक 11,07,2024 को तहसील प्रशासन की हुई कार्रवाई ने जन समस्या निस्तारण का एक अनोखा मिसाल पेश किया जिससे क्षेत्र के लोग पूर्ण संतुष्ट नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के राम स्नेही पटेल द्वारा आबादी  की भूमि पर बने रास्ते को द्वेष में आकार बांस बल्ली आदि लगाकर  सकरा कर के आवागमन का रास्ता कष्टदायक बना दिया गया था। जिसके चलते ग्रमीण लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था साथ ही इस बरसात में लोगों में फजीहत जैसी स्थिति उत्पन्न होने वाली बनी हुई थी। उक्त समस्या को लेकर गांव के अरविंद पटेल के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा से किया। अधिक संख्या में ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक द्वारा भी प्रकरण को गंभीरता से लिया गया। विधायक ने तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार से वार्ता किए और बहुतायत ग्रामीण जनों के बारिश में होने वाली आवागमन की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। आज पुनः दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने तहसील में आकर तहसीलदार को समस्या बताए। जिसके पश्चात तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार मौके पर राजस्व टीम और सुरक्षा कर्मियों को लेक कर मौके पर गए पहले दोनों पक्षों से वार्ता किए। तहसीलदार की वार्ता से दोनों पक्षों ने पूर्ण सहमती दिए तथा दोनों ने तत्काल रास्ते का अवरोध (बास, बेड़ा आदि) हटवा लिए। जहां तहसीलदार द्वारा विवेक और शालीनता से वार्ता कर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ग्रामीण जानों के लाभकारी रास्ते की जटिल समस्या को दूर कर दिया गया। वहीं जिले में इस तहर के जटिल विवाद हल होने पर लोग तहसीलदार और विधायक की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

Previous articleJaunpur News डीएम जौनपुर के लापरवाह बीडीओ पर खराब कार्य प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टि
Next articleआबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत