Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर...

Jaunpur News अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर फरार

0

Aawaz News 


बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के सामने से शुक्रवार की शाम अपाचे सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

सिंगरामऊ बाजार निवासी पियूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति को दवा दिलाने बाइक से जौनपुर जा रहा था। कलिंजरा मोड़ पहुंचने के पहले ही अपाचे सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सोने की चेन व लाकेट छीनकर भाग निकले।

Previous articleभारी बारिश के बाद नोएडा में रोड डिवाइडर पर लगी रेलिंग गिरी, यातायात जाम
Next articleJaunpur News स्टॉक कम मिलने पर कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा