आवाज़ न्यूज़ 

आजवद कासमी

सल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत का गहराई से अध्ययन करने की ज़रूरत: डॉ. सरफ़राज़ खान

नगर के मोहल्ला सिपाह का ऐतिहासिक जुलुस ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस ए मदहे सहाबा अंजुमन मोहम्मदिया सिपाह के तत्वावधान में परंपरागत तरीके से मनाया गया। जुलूस सिपाह चौराहा पर स्थित मक़बरा फ़िरोज़ शाह से मुख्य अतिथि डॉ. सरफ़राज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद उठकर अपने क़दीमी रास्तों से होते हुए आस्ताना हज़रत अजमल शाह पर पहुंचकर जलसे के रूप मे परिवर्तित हो गया। जगह-जगह लगे स्टॉल पर फ़न ए सिपहगरी के अखाड़े अपने फ़न का मुज़ाहिरा कर रहे थे तो वहीं अंजुमनें पूरी रात नात व मनकबत के अशआर पढ़कर अपने पुरुस्कार को ग्रहण कर रही थीं। रात के आखीर पहर में जुलूस अपनी मंज़िल पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस पूरे जुलूस में प्रशासन भी चाक व चौबंद रहा। 

मुख्य अतिथि डॉ.सरफ़राज़ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम जो हम मनाते हैं चाहिए कि सीरत का गहराई से अध्ययन करें आप सल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िंदगी कैसी थी और आज हमारी ज़िंदगी कैसी गुज़र रही है। क्योंकि जिस नबी को हम मानने वाले व उम्मती हैं उस नबी के ही नक़्श ए क़दम पर न चलें ये एक ऐसी ग़लती है जो ना क़ाबिल ए माफ़ी है। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने कहा कि हुज़ूर स.अ.व के जन्मदिन की निस्बत से मुसलमान पूरे रबीउल अव्वल के महीने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम का आयोजन करते हैं जिसमें हज़रत मोहम्मद स.अ.व से अपनी अक़ीदत व मोहब्ब्त का इज़हार करते हैं।

इस अवसर पर अरशद क़ुरैशी,अकरम जौनपुरी, मोहम्मद अरशद,क़मरूज़्ज़मा,रेहान अंसारी,अब्दुल असद,अरशद अहमद,मोहम्मद साकिब,ज़ीशान खान,मोहम्मद साद,अबुज़र शेख़,शोबी ताज क़ादरी,अर्शी खान,मेराज खान,कमर जौनपुरी,अज़हरुद्दीन अंसारी,मोहम्मद साद,मोहम्मद अली,समद खान,साद खान,ज़ीशान हैदर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में कन्वीनर मोहम्मद आज़म बाबू ने आभार व्यक्त किया।

Previous articleJaunpur News बलात्कार के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleJaunpur News रामनगर “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान “कार्यक्रम अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न