सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में आज दिनांक 21 जून 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से किया गया तत्पश्चात योग प्रशिक्षक अखिलेश योगी द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। अखिलेश योगी ने सर्व प्रथम छात्र- छात्राओं और उपस्थित अन्य गणमान्य लोगो को योग के बारे में बताया,और उन्हे अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि योग एक प्राचीन तरीका है जिसके माध्यम से हम अपने मन,शरीर और आत्मा को एक साथ लाने का प्रयास करते हैं। फलस्वरूप हम मन और शरीर को नियंत्रित करने में सफल होते हैं और शांति प्राप्त करते हैं। संबोधन के पश्चात अखिलेश योगी ने योग के विभिन्न आसनो का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी  डॉ.मुमताज अहमद अंसारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.जोरावर सिंह,डाॅ. तमन्ना नाज़, डॉ. पवन सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, बी0सी0ए0 के प्राध्यापक डॉ. प्रसून सिंह का विशेष योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह और प्रबंधक श्याम सिंह के संरक्षकत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप शुक्ला, डॉ. अनूप मलिक, श्री राजुल सिंह, सूरज, धीरज, हेमंत, शुभी, शिवानी, खुशी, आस्था, आकांक्षा समेत महाविद्यालय  परिवार उपस्थित रहा।

Previous articleबड़ी खबर: NEET, UGC-NET की परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कानपूर में फूका गया शिक्षा मंत्री का पुतला, अजय राय हिरासत में
Next articleआतिशी ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, दिल्ली के लिए हरियाणा से मांगा पानी का ‘वाजिब हिस्सा’