शाहगंज(जौनपुर)

विश्व हिंदू महासंघ भारत हर एक पीड़ित, शोषित के साथ सरकार के नितियों और योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य संघ के कार्यकर्ता कर रहे हैं।सरकार के मंशानुरूप के खिलाफ अगर कुछ हो रहा है तो संघ के कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेंगे।

उक्त बातें मंगलवार को नई आबादी स्थित विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यालय पर संघ के काशी प्रांत के प्रभारी डाक्टर रमेश यादव ने एक औचारिक मुलाकात में कही।

उन्होंने कहा की संघ का उद्देश्य हर पीड़ित शोषित की आवाज़ बनना और सरकार तक उनकी परेशानियों से अवगत कराकर समस्या का समाधान निकालना।

इसके लिए संघ के कार्यकर्ता गॉंव गॉंव नगर नगर नगर जाकर लोगों से मिलकर संघ की विचारधारा से अवगत कराकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके समाधान का हर सम्भव प्रयास भी कर रहे हैं।

संघ जल्द ही क्षेत्र गरीब, मजबूर लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का कार्य करेगा।

Previous articleखुटहन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
Next articleJaunpur News एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने किया कोतवाली रोड का निरीक्षण