जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील में तेजी बाजार थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने बरामदे में सो रही मां बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।
सर्किल ऑफिसर बदलापुर के अनुसार तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बारचौली गांव की रेखा विश्वकर्मा और उनकी बेटी पर नकाबपोश बदमाशों ने रात को 2:00 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे रेखा विश्वकर्मा को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई डॉक्टरों ने इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है ।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की और जल्द से जल्द बदमाशों के गिरफ्तार होने का दावा किया।
परिजनों ने तहरीर दी है और यह मामला जमीनी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है ।