आवाज़  न्यूज़ सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। 17 जून को मनाये जाने वाले त्योहार ईदुल अजहा (बकरीद) पर बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग की गयी। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को शिया जमा मस्जिद के प्रबंधक/सचिव एएम डेज़ी एवं वरिष्ठ सदस्य मो. नासिर रज़ा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि इस वर्ष बक़रीद का त्योहार 17 जून दिन सोमवार को मनाया जाएगा। विदित है कि जौनपुर में शिया मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में आयोजित होती है। इस मौके पर आपके विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा ईदगाह बेगमगंज सदर इमामबाड़ा के अतिरिक्त उन मस्जिदों और इमामबाड़ों पर जहां बकरीद की नमाज़ अदा की जाती है, वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई विशेषकर नाली सफाई, चूना, छिड़काव, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत एवं कुर्बानी के अवशेषों के निस्तारण की व्यवस्था हर वर्ष की जाती रही है। आप सहित सभी सम्बन्धित विभागों से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर समय से सदर इमामबाड़ा बेगमगंज सहित अन्य स्थान पर साफ सफाई, चूना छिड़काव, पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय जिससे नमाज़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Previous articleJaunpur News जौनपुर जिले की शाहगंज पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ नीरज कुमार सिंह को किया गिरफ्तार
Next articleJaunpur News जेईई एडवांस में 99.50 अंक प्राप्त कर जौनपुर जिले का नाम निखिल यादव ने किया रोशन