Aawaz News

संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 
जौनपुर 
आज महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया । सभी वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  समारोह में शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,चित्रकला- पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभाग किया। प्रत्येक इवेंट्स में छात्र व छात्राओं में रोमांचक प्रतियोगिता हुई। कुछ ने राष्ट्र गीत व स्वतंत्रता इतिहास पर भाषण में  अपने प्रतिभा  को प्रस्तुत किया। सभी इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य वक्ता हिंदी के प्रो राजदेव दुबे  द्वारा देश के आजादी की क्रांति के शुभारंभ सन 1857 से लेकर 1947 तक के  आंदोलनो सहित काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 पर प्रकाश डाला गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह  ” काकोरी ट्रेन एक्शन ” की आवश्यकता, महत्व एवं आजादी के आंदोलन में उसके गंभीर एवं विस्तृत प्रभाव को बताया । भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ  जेपी सिंह ने विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना का जोश भरते हुए कहा कि जन्म व मृत्यु  हमारे हाथ में नहीं है । परंतु समाज , राष्ट्र और मातृभूमि के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अमर हो जाना हम नौजवानों के हाथ में है।उन्होंने ने वीर शहीदों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, रोशन सिंह , राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, चंद्र शेखर आजाद आदि अमर बलिदानो को बताते हुए सबको भावुक कर दिया। बिस्मिल के, गीत  ” ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो……. “और अशफ़ाक के लब्ज  “कुछ आरजू नहीं , आरजू तो यह है कि रख दे कोई जरा सी खाके वतन कफ़न में….” को भी सुनाया ।             डॉ विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, लेफ्टिनेंट डॉ जितेश कुमार सिंह (98 यूपी बीएन, एनसीसी) ,डॉ विजय लक्ष्मी कार्यक्रम अधिकारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना  ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे और युवाओं को अनुशासन में रहकर राष्ट्र की सेवा व सामाजिक व साम्प्रदायिक विकास में समर्पित रहने का संदेश दिया । 
कार्यक्रम में डॉ माया सिंह,डॉ प्रशांत त्रिवेदी ,डॉ अवनीश सिंह आदि लोग भी शामिल हुए। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
Previous articleJaunpur Crime News पुत्री के प्रेमी ने महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, महिला की मौत
Next articleJaunpur News अज्ञात रोडवेज से पीछे से आटो रिक्शा टकराया महिला समेत आठ घायल