Home आवाज़ न्यूज़ #Jaunpur News जौनपुर जिले के केराकत और शाहगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस...

#Jaunpur News जौनपुर जिले के केराकत और शाहगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

0

 

Aawaz News संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में केराकत तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की तो उनकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराकर उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लेखपाल और कानूनगों से कहा कि पैमाइस वरासत के नाम पर भ्रष्टाचार किया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत पर मौके पर जाकर जांच करते हुए जियोटैग फोटो लगाये। जो मामले न्यायालय में विचाराधीन है उन्हें शीघ्र निस्तारित कराया जाय।

तहसील में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 232 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से प्रार्थना पत्रों का मौके पर 21 का निस्तारित कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मिथिलेश, सोनी, खुशबू की गोद भराई तथा विराट और अव्या का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक/लेखपाल व फरियादी आदि उपस्थित रहे।इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वि0एवंरा0 रामअक्षयबर चौहान द्वारा तहसील शाहगंज में सम्पूर्ण समाधान की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।

Previous article#Jaunpur News जंगली जानवरों के हमले से आधा दर्जन घायल ,ग्रामीण भयभीत, लाठी डंडा लेकर बच्चों को छोड़ रहे विद्यालय
Next article#Jaunpur News जौनपुर जिले मेंप्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार