Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने...

Jaunpur News जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी ,

0

 जफराबाद थाना क्षेत्र के    हरजुपुर गांव में शनिवार को एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गयी।युवक का शव सड़ने से काफी बदबू आ रही थी।




ऊक्त गांव के मौर्य बस्ती निवासी चंद्रिका मौर्या के बन्द मकान के एक कमरे में से बदबू आ रही थी।गांव के लोगो को शक हुआ।तब किसी ने जाकर देखा तो वहां एक कमरे में सड़ी गली लाश दिखाई पड़ी।लाश मिलने की सूचना पर गांव के लोग जमा हो गए।पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।मौके पर चौकी प्रभारी ईश्वरचंद त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को बाहर निकलवाया।गांव के लोगो ने मृतक की पहचान पड़ोस के गांव महरुपुर गांव निवासी परमिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह के रूप में किया।घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए।मृतक तीन भाई था।सभी भाई अलग अलग रहते है।एक भाई सूरत तथा एक गांव में रहता है।मृतक की अकेला रहता था।बताया जाता है मृतक कुछ दिन पूर्व अपनी जमीन बेचा था।पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleJaunpur News खुटहन क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चला अभियान
Next articleJaunpur News शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान