Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News गहमा गहमी के बीच अंजुमन रहमानिया सीरत कमेटी का चुनाव...

Jaunpur News गहमा गहमी के बीच अंजुमन रहमानिया सीरत कमेटी का चुनाव सम्पन्न,सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर चुने गए अध्यक्ष

0

 

जौनपुर:- रहमानिया सीरत कमेटी की मीटिंग आज मोहल्ला डढीयाना टोला स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सैफ़ुद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ क़ैस ने किया मीटिंग की शुरुआत मौलाना हनीफुल क़ादरी ने क़ुरआन की तिलावत से किया। जिसमें मोहल्ले के सम्मानित लोग व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किय। बैठक में गहन विचार व विमर्श के बाद आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ.व व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने के लिये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नं 17 रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर को अध्यक्ष एवं सभासद अशफ़ाक़ मंसूरी को जनरल सेक्रेटी व सभासद शहनवाज अहमद को खजांची और साजिद अली उर्फ गल्लू को सह खजांची चुन लिया गया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष व पदाधिकारियों का माल्यापर्ण करके उन्हें बधाई पेश की।

मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष शाहनवाज मंज़ूर ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मोहल्ला वासियों ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व को ईद मिलादुन्नबी कहा जाए न कि बारह वफ़ात।

इस अवसर पर मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन,वसीम अहमद,असलम मंसूरी,मोहम्मद उमर,अब्दुल्लाह तिवारी,फरीदुल हक राजन,मुहम्मद अल्ताफ खा,इस्तेखारुल,नसीम,फ़हीम खान उर्फ मोनू,अजीजुर्रहमान,नोमान सिद्दीक़ी,औरंगजेब खान उर्फ रज्जू,मोहम्मद चाँद,सेराज अहमद,मोहम्मद अक़ील,पप्पू,आसिफ़, मोहम्मद अशरफ़,ताहिर,नेसार इलाही,एडवोकेट नदीम,साजिद मानू समेत आदि उपस्थित रहे।

Previous articleबलिया: पिता से विवाद के चलते 17 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या
Next articleJaunpur News दरवाजे पर बंधी तीन भैंस पिकअप पर लादकर उठा ले गए चोर