Aawaz News
खुटहन ( जौनपुर)12अगस्त
लोनियापट्टी गांव में लक्ष्मीशंकर यादव मार्ग के मोड़ पर पुलिस ने सोमवार की भोर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को चलान न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व हमराहियों के साथ खुटहन वाया शाहगंज राजमार्ग पर गश्त कर रहा था। उक्त मोड़ पर एक संदिग्ध ब्यक्ति खड़ा दिखा। पुलिस टीम को देख वह विपरीत दिशा में भागने लगा। हमराहियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि उसकी जेब से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उसने अपना नाम पता ऋषभ यादव निवासी मजडीहा, कोतवाली शाहगंज बताया।



