Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News खुटहन थाने के तीन पुलिसकर्मी अवैध वसूली के मामले में...

Jaunpur News खुटहन थाने के तीन पुलिसकर्मी अवैध वसूली के मामले में लाइन हाजिर

0

 अवैध वसूली के मामले में तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव 

जौनपुर। खुटहन, गांजे की अवैध बिकी कराने और थाने में बंद वाहन को छोड़वाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने से संबंधित वायरल वीडियो, ऑडियो के मामले में एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला खुटहन थाना क्षेत्र का है। हालांकि इस ऑडियो और वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। मंगलवार को एक ऑडियो और दो वीडियो वायरल हुए। आरोप है कि एक ऑडियो में थाने का एक सिपाही किसी वाहन को छोड़वाने के नाम पर पैसे लेने की बात कर रहा है। उसमें किसी बड़े साहब का भी नाम लिया जा रहा है। इसी तरह वायरल वीडियो में एक व्यक्ति है. सामने से उससे कोई गांजा बिक्री की बातों को लेकर चर्चा कर रहा है। आरोप है कि थाने का ही एक सिपाही है जो सबकुछ पूछ रहा है। गांजा बेचने वाला व्यक्ति थाने के कारखास का काम करने वाही सिपाही के बारे में पूरी जानकारी दे रहा है कि 18 हजार रुपये देता है। ऑडियो और वीडियो पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। तत्काल एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने दोनों सिपाहियों और थाने के एक हेरमुहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि थाने के दो सिपाहियों के बीच विवाद है। इसी चक्कर में अवैध वसूली का भंडा फूटा है। इस वसूली में हेड मोहर्रिर का भी हाथ बताया जाता है। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो और ऑडियो को लेकर थाने के मुंशी हरेराम यादव, सिपाही सोनू मौर्या, शुभम त्यागी को लाइन हाजिर किया गया है।

Previous articleJaunpur News वकीलों ने एसडीएम कोर्ट में किया हंगामा
Next articleJaunpur News राम घाट दो दिनों से लगातार डेढ़ से दो सौ लाशों का हुआ दाह संस्कार