जेई फरहान आलम के नेतृत्व में चला अभियान 


खुटहन 

जिला जौनपुर के तहसील शाहगंज के अंतर्गत खुटहन विद्युत खंड द्वारा आज पटैला बाजार सहित अन्य बाजारों में विद्युत चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तेजतर्रार जेई फरहान आलम के नेतृत्व में अभियान चला। स्थानीय संवाददाता के अनुसार तेजतर्रार जेई फरहान आलम के नेतृत्व में चल रही बिजली चोरी और बिल वसूली में कई स्थानों पर छापेमारी किया गया और लोगों को संदेश दिए की आप लोग मीटर लगाकर सप्लाई को चलाएं और समय-समय पर बिजली बिल भरते रहे जिससे बिल सुचारू रूप से जमा हो सके। इस अवसर पर एसडीओ सतीश कुमार सिंह ,लाइनमैन हनी यादव , महमूद ,विनोद मौर्य, संदीप कुमार, श्याम नारायण विवेक सिंह ,धर्मेंद्र गौड़ ,काजिम अहमद ,पवन गौड़ ,हरिश्चंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleUGC NET 2024: जून सत्र की परीक्षा की नई तारीख जारी, ऑनलाइन होगी परीक्षा
Next articleJaunpur News जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी ,