Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News खुटहन के तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी के आदेश पर...

Jaunpur News खुटहन के तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी के आदेश पर नाला का हुआ सफाई

0

 आवाज़ न्यूज़ 

युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा व ग्राम सचिव के नेतृत्व में हुआ नाला सफाई का कार्य 

 

खुटहन 

 जौनपुर से 25 किलोमीटर पर स्थित खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में नाला आराजी नम्बर 249 जिसका पुराना नम्बर 125 का सफाई होना होना था। आज सफाई का कार्य  युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा व ग्राम सचिव के नेतृत्व नाला का सफाई कराया गया। यह नाला इमामपुर बाजार होते हुए भिखारीपुर बॉर्डर (पुलिया )तक कच्ची नाला पर सफाई कराया गया। इसलिए बरसात से पहले वर्तमान में नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना जरूरी था तो जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी  निर्देश पर  आज नाला की सफाई कराया गया नाला की सफाई होने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्ति की और युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एवं विकास खंड अधिकारी को धन्यवाद अर्पित किया । कुछ शरारती तत्वों द्वारा नाला सफाई में अवरोध करने के लिए से खुटहन पुलिस को सूचना दिए तो खुटहन पुलिस ने अपने विवेक की प्रयोग करते हुए नाला सफाई में सहयोग किए । इस अवसर पर सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ एडवोकेट ,विपिन वर्मा कलावती देवी ,शैलेंद्र गुप्ता,मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे , रामहित प्रजापति,साहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleथाने के निरीक्षण में एसपी सिटी ने थपथपाई थानाप्रभारी जय प्रकाश यादव की पीठ
Next articleJaunpur News सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या , पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार