Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News अवैध कब्जे की शिकायत पर बीडीओ पुलिस की सहायता...

Jaunpur News अवैध कब्जे की शिकायत पर बीडीओ पुलिस की सहायता से कब्जाधारियों से तत्काल आवास खाली कराये – पीडी

0

  Aawaz News बलजीत यादव 

खुटहन ( जौनपुर)12 जुलाई

परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने शुक्रवार को खुटहन ब्लाक मुख्यालय  का औचक निरीक्षण किया। जनपद में पीएम आवास की प्रगति के मामले में सबसे पीछे रहने पर नाराज़गी ज़ाहिर किया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति का कड़ा निर्देश दिया।  

पीडी ने सहायक सेवा पुस्तिकाओं सहित अन्य अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक कर निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कामों को हर हाल में पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। प्रांगण में बने सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर बीडीओ को पुलिस की सहायता से कब्जाधारियों से तत्काल आवास खाली करानेक्यूक्यूटी का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में खाली पड़ी भूमि में अमृत वाटिका लगावाए जाने के लिए बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया।

Previous articleJaunpur News जिले के पांच प्राथमिक विद्यालयो के औचक निरीक्षण में तीन विद्यालय के मास्टरो को मिली कारण बताओ नोटिस, रोका गया वेतन
Next articleJaunpur News थाना दिवस पर कई मामलों का किया गया निस्तारण —- अरविंद सिंह