Aawaz News
सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर। कवरेज के दरम्यान बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता द्वारा पत्रकार आशीष श्रीवास्तव से की गयी बदसलूकी और मोबाईल छिने जाने की घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। गुरूवार को पत्रकारों का एक समूह बरिष्ठ पत्रकार कैलाशनाथ मिश्रा के नेतृत्व में डीएम को एक ज्ञापन सौपकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ काईवाई की मांग किया। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल एडीएम को आदेश दिया कि पत्रक और वारदात की फुटेज पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी को भेजकर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र लिखे। उधर इस मामले को लेकर जौनपुर पत्रकार संघ ने भी जिलाधिकारी से मिलकर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।
मालूम हो कि बुधवार को वेतन भुगतान को लेकर संविदा लाइन मैन हाईडिल में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रर्दशन कर रहे थे। कर्मचारियों के धरना को कवरेज कर रहे बरिष्ठ पत्रकार आशीष श्रीवास्तव के साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत विवेक खन्ना ने बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छिन लिया। अधिकारी का यह रवैया देखकर धरना दे रहे लाइन मैन हैरान हो गये। फिलहाल थोड़ी देर बाद अधिकारी ने पत्रकार का मोबाइल वापस कर दिया। इस घटना की जानकारी होने के बाद पत्रकारों को आक्रोश व्याप्त हो गया। आज पत्रकारों का समूह पत्रकार भवन में एकत्रीत हुआ। उसके बाद सभी लोगों शांतिपूर्वक डीएम से मिलकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
इस मौके पर बरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश मिश्रा, शशिराज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव,अजीत सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय ,मंगला प्रसाद तिवारी, रवि राजन श्रीवास्तव, अजीत गिरी, विद्याधर राय विधार्थी ,बृजेश विश्वकर्मा,संजय शुक्ला, संजय चौरसिया,विनय शुक्ला,जुबेर अहमद, आलोक सिंह समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
उधर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन क्षेम, महामंत्री मधुकर तिवारी ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया।