मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में हुआ प्रीमियर, सभी ने सराहा

आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को मेरा देश महान है देशभक्ति गीत का प्रीमियर हुआ। गीत जनपद के विभिन्न स्थानों पर शूट किया गया है। इसमें जिले के समाजसेवी व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि  एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति गीतों से तनमन में नई ऊर्जा का संचार होता है। गीत को बहुत ही शानदार ढंग से फिल्माया गया है। सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तरह के देशभक्ति गीत ज़रूर बनना चाहिए। विशिष्ट अतिथि टीआई जीडी शुक्ला ने कहा कि पुलिस परिवार में देश सेवा कूट कूट कर भरी रहती है। गीत के माध्यम से जो देशभक्ति दिखाई गई है वो सराहनीय है। ऐसी गीत बनते रहने चाहिए। गीतकार अनीस जहां ने कहा कि देशभक्ति गीत के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा भरी जा सख्ती है। इसके पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष व कॉलेज के प्राचार्या डॉ अब्दुल कादिर खां ने सभी का स्वागत और किया। आये हुए अतिथियों को गीत के डायरेक्टर सागर शान ने शाल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। लखनऊ से आये सागर शान ने आभार जताते हुए कहा कि वे जौनपुर के ही मूल निवासी हैं। देशभक्ति गीत के माध्यम से हर किसी को जोड़ा जा सकता है। जब देश की बात आती है तो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्म के लोग एकसाथ खड़े दिखाई देते हैं।

रिदम एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित  मेरा देश महान है गीत को सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। गीत में रवींद्र सिंह ज्योति, आशीष माली,, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉॅ अंजू कनौजिया वासु अग्रहरि, प्रदीप राकस्टार, सुराज सिंह आदि की भागीदारी रही। कार्यक्रम में राजकुमार  कुमार सिंह, आरिफ हुसैनी,  दीपक। श्रीवास्तव। जावेद अहमद काजू सिंह, जुबैर अहमद,, राज सैनी, राजेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, नेहा सिंह, हर्ष वर्धन रघुवंशी, वासु अग्रहरि, विशाल सेठ, मिनाज शेख, डॉ जीवन यादव, सरला महेश्वरी, आकांक्षा दिवेदी, शालिनी सिंह, मनु सिंह, अब्दुल्लाह तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleJaunpur News शाहगंज :अधिवक्ता के ऊपर हुए हमले से साथियों में आक्रोश
Next articleJaunpur News जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ धरना प्रदर्शन की तैयारी के तहत संघ ने शिक्षको से किया सम्पर्क