जन समस्याओं को लेकर विधायक शाहगंज गम्भीर नही: कांग्रेस (एनएसयूआई) महासचिव

अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त, विधायक मस्त

अज़ीम सिद्दिकी/सुरेश कुमार
खेतासराय(जौनपुर):- स्थानीय कस्बा में बुधवार की सुबह शिखर द्विवेदी महासचिव भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर विधायक शाहगंज गम्भीर नही है। इस उमस भरी गर्मी में शाहगंज उपकेंद्र पर अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान है। विधायक अपने वीआइपी कल्चर से बाहर नही निकल पा रहे है। भादी फीडर की केबल एक वर्ष पहले जल जाने से फीडर ठप्प पड़ा है। उसकी सप्लाई सबरहद फीडर से जोड़ दिया गया।
अधिभार होने के कारण न तो भादी फीडर के उपभोगताओं को बिजली मिल पाती है और न ही सबरहद फीडर के दो दर्जन से अधिक गांव को बिजली आपूर्ति मिल रही है। एक साल से अधिक जले हुए केबल बदलने के लिए विभाग के पास धन नही है तथा विधायक को जन-समस्याओं से कोई सरोकार नही है। इस उमस भरी गर्मी में शाहगंज विधानसभा क्षेत्र की आधी आबादी बिजली संकट से जूझ रही है लेकिन शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कभी इतनी बड़ी जन समस्या को संज्ञान में नही लिया और न ही बिजली विभाग से संपर्क करके जन समस्या का निस्तारण करना उचित समझा।
श्री द्विवेदी ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया सिर्फ बिजली व्यवस्था पर प्रेस वार्ता करके सुर्खियां बटोर रहे है।धरातल पर सरकार के सभी दावे फेल है। शाहगंज विधानसभा क्षेत्र इसका जीता-जागता उदाहरण है। बीजेपी के खोखले दावे से प्रदेश की जनता त्रस्त है जिस तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता जनार्दन ने जनादेश देकर आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन का संकेत दिया है इससे यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से परेशान है आगामी चुनाव में इनको नकारने जा रही है। अघोषित बिजली कटौती से व्यापार प्रभावित हो रहा है किसान अपनी खेती से वंचित हो रहे है, नौजवान रोजगार को लेकर परेशान है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और जंगलराज कायम है।

Previous articleIMD ने आज उत्तर प्रदेश के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया, इस दिन मिलेगी राहत
Next articleप्रयागराज: यूपी सरकार ने गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी का गिराया घर, पुलिस ने कहा ये