पेट्रोल डालकर जलाई गई महिला की वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत
आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार
Aawaz News
जौनपुर (जौनपुर): सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में गुरुवार की भोर पेट्रोल डालकर जलाई गई महिला की शुक्रवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी पविदा बिंद पत्नी लालजी के ऊपर भोर में उसके पुत्री के कथित प्रेमी मटियरा निवासी विनय उर्फ अंगद ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पीड़िता का दोष सिर्फ इतना था कि उसे आरोपित का अपनी पुत्री से चोरी छिपे मिलना-जुलना तथा बातचीत करना पसंद नहीं था। इसके लिए वह आरोपित को कई बार मना भी चुकी थी। लेकिन जब इसके बाद भी आरोपित विनय अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसने अपनी पुत्री को रिश्तेदारी भेज दिया। यह बात आरोपित विनय को काफी नागवार गुजरी। पीड़िता के गांव में ही उसका ननिहाल था। पुलिस के अनुसार घटना वाली रात वह आठ बजे ही पूरी प्लानिंग के साथ ननिहाल आ गया था। भोर में जब सभी सो रहे थे वह पीड़िता के घर मे पिछवाड़े से छत के सहारे घुस गया और गहरी नींद में सो रही पविदा पर पेट्रोल डालकर जलती हुई माचिस की तीली डालकर भाग गया। भागते समय पीड़िता ने उसे देख लिया था। लिहाजा उसके विरुद्ध न सिर्फ पुलिस को बयान दिया अपितु लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया था। सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला की मौत के हत्या के प्रयास के मुकदमे को हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया गया है। आरोपित को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।