Home आवाज़ न्यूज़ ICC रैंकिंग: सिडनी की नाबाद शतकीय पारी से रोहित शर्मा का जलवा,...

ICC रैंकिंग: सिडनी की नाबाद शतकीय पारी से रोहित शर्मा का जलवा, बने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने; 38 साल में रचा अनोखा रिकॉर्ड

0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी की नवीनतम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में खेली गई नाबाद शतकीय पारी का उन्हें भरपूर फायदा मिला। रोहित 38 साल 182 दिन की उम्र में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने अपनी चमक बिखेरी। अनुभवी बल्लेबाज रोहित ने तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय जर्सी में वापसी की। इससे पहले वे इस साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे और 223 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे। पर्थ में पहले वनडे में उनका बल्ला शांत रहा, मगर अगले दो मैचों में वे पुरानी लय में दिखे। इस सीरीज के दौरान रोहित वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए।

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से रोहित बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंच गए। यह पहला मौका है जब रोहित वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

पिछले सप्ताह रोहित के 745 रेटिंग अंक थे, लेकिन दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रनों की पारी से उनके अंक 781 हो गए। इसी के दम पर वे शीर्ष पर काबिज हुए। गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे नंबर पर कायम हैं। तीसरे मैच में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर एक स्थान सुधारकर नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

The post ICC रैंकिंग: सिडनी की नाबाद शतकीय पारी से रोहित शर्मा का जलवा, बने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने; 38 साल में रचा अनोखा रिकॉर्ड appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleबिहार चुनाव: दरभंगा में अमित शाह का लालू-कांग्रेस को करारा जवाब – “पीएम-सीएम की कुर्सी खाली नहीं