बदलापुर
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबाडी़ महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा जनवरी 2024 मे गोद लिए गए टीबी मरीजों को छठी बार जून माह का पोषाहार वितरण संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कंचन सरोज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने टीबी जैसे महामारी से लड़ने के लिए ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के प्रयास को मानवता की सेवा का अनोखा कदम बताया साथ साथ सभी टीबी के मरीजों को नियमित दवा और पोषण आहार लेते रहने एवं टीबी प्रहरी के रूप मे अपने आसपास टीबी मरीजों को जागरूक कर उनकी जांच और दवा दिलाने में सहायता करने की अपील की इस तरह कार्य करने से टीबी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है, यह कार्य करने के लिए पूरे समाज को मिल कर प्रयास करना होगा, उन्होंने कहा कि जनपद के 40 गाँव टीबी मुक्त हो गए हैं और सही प्रयास से जल्द सभी बचे गाँव टीबी मुक्त हो जाएंगे । संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षो से गोद लिए गए टीबी मरीजों को लगातार छः माह से एक वर्ष तक पोषाहार नियमित रूप से दिया जाता रहा है जिससे मरीजों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता आ रहा है, वैसे तो संस्था अब तक हजारों पेशेंट को पोषाहार वितरित कर– टीबी मुक्त होने में मदद कर रही है मगर पूर्ण रूप से टीबी मुक्त भारत होने के लिए अभी भी बहुत परिश्रम की जरूरत है। सिंगरामऊ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अभिषेक बर्मा बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, एल टी सीएल निगम आदि कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लु से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया एवं सभी को ओo आरo एसo का पेकेट भी वितरण किया गया। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के लालमणि मिश्रा सौम्या सिंह, किरण, कंचन, रुबीना, आदि सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने सभी का धन्यबाद ज्ञापन किया। संस्था का परिचय एवं मंच संचालन कुमार अनुज सिंह ने किया।