Home आवाज़ न्यूज़ Azamgarh News करेंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय की मौत

Azamgarh News करेंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय की मौत

0

 मेहनगर/आज़मगढ़:तरवां थाना के अंतर्गत भदिया भोपाल पुर गांव में करेंट की चपेट में आने से 60 वर्षिय अधेड़ की हुई मौत ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेन्द्र पुत्र रंजीत चौहान सुबह खेत मे पानी बरा रहा था कि कटे वायर की सम्पर्क में आने से चीखने चिल्लाने लगा वही नजदीकी लोगो ने मौके पर पहूंच कर देखा तो राजेन्द्र को करेंट लग गया था आनन फानन में लोगो ने राजेन्द्र को करेंट की चपेट से दूर किया। और राजेन्द्र को चक्रपानपुर पीजीआई अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृतक घोसित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पुलिस पंहुच कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही राजेन्द्र चौहान के मृतु होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है 

Previous articleअरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप ने की CBI की आलोचना, कहा ‘न्यायपालिका का मजाक…’
Next articleAzamgarh News, अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने मार्टिनगंज के तहसीलदार को दिया ज्ञापन