पुलिस ने आज (7 सितंबर) बताया कि हाथरस हादसे में सात पुरुषों, चार महिलाओं और छह बच्चों सहित 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कंवरपुर गांव के पास हुआ हादसा। बस में सवार यात्री हाथरस से आगरा जा रहे थे।
इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा है।पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया, “आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ने वैन को ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर मार दी।”

मृतकों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खान (55), मुस्कान (16), तल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50) के रूप में हुई है। ), छोटे (25), अयान (दो), सुफियान (एक), अल्फाज़ (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप के हुई है।

मृतकों में 16 लोग खंदौली के सेमरा गांव के रहने वाले हैं और एक व्यक्ति फिरोजाबाद के दीदामई का रहने वाला है। मैक्स लोडर में सवार लोग सासनी के गांव मुकुंद खेड़ा चालीसा में दावत खाकर खंदौली के पास सेमरा गांव लौट रहे थे।

सीएम योगी ने की अनुग्रह राशि की घोषणामुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

The post हाथरस हादसा: आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और वैन के बीच टक्कर, हादसे में 17 लोगों की मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleहरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल
Next articleभतीजे की प्रताड़ना की शिकायत करने पर महिला की पिटाई, मुंडवाया सिर