Home आवाज़ न्यूज़ हर्षवर्धन राणे को मिली ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी की कमान: जॉन अब्राहम ने सौंपी...

हर्षवर्धन राणे को मिली ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी की कमान: जॉन अब्राहम ने सौंपी विरासत, मार्च 2026 में शुरू होगी शूटिंग

0

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की किस्मत इन दिनों चमक रही है। हालिया रिलीज ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद अब उन्हें जॉन अब्राहम की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फोर्स’ में मुख्य भूमिका मिल गई है। जॉन अब्राहम ने खुद हर्षवर्धन को इस फ्रैंचाइजी की विरासत आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

हर्षवर्धन ने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर साझा किया, जहां उन्होंने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में लिखा, “जॉन सर ने मुझे ‘फोर्स’ की विरासत को आगे ले जाने के लिए चुना है। मैं उनका और ऊपरवाले का आभारी हूं। शूटिंग जल्द शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रहा।”

यह घोषणा फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि ‘फोर्स’ सीरीज जॉन अब्राहम और विद्युत जामवाल की दमदार एक्शन के लिए मशहूर है। पहली ‘फोर्स’ (2011) और ‘फोर्स 2’ (2016) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब तीसरे पार्ट में हर्षवर्धन की एंट्री से फ्रैंचाइजी में नया जोश आएगा। फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होने की जानकारी है। निर्देशक मिलाप जवेरी ने भी हर्षवर्धन के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई है, जो ‘सत्यमेव जयते’ सीरीज से जुड़े रहे हैं।

हर्षवर्धन के फैंस सोशल मीडिया पर उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, “फोर्स 3 में हर्षवर्धन का एक्शन देखने लायक होगा!” दूसरे ने कहा, “जॉन सर का चुनाव सही है, हर्षवर्धन परफेक्ट चॉइस।” यह मौका हर्षवर्धन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है, जो अब तक ‘सनम तेरी कसम’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘कुंवारा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

The post हर्षवर्धन राणे को मिली ‘फोर्स’ फ्रैंचाइजी की कमान: जॉन अब्राहम ने सौंपी विरासत, मार्च 2026 में शुरू होगी शूटिंग appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमिर्जापुर हादसा: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को जातीं छह महिलाएं ट्रेन की चपेट में आकर मौत, शवों के उड़े चिथड़े
Next articleबिहार चुनाव 2025: पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में फेंका गोबर