Home आवाज़ न्यूज़ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया..

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया..

0

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व छात्रों ने यह फैसला लिया है कि वह लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इन कार्यक्रम में जहां पूर्व छात्र इकट्ठा होकर गेट टू गेदर करेंगे तो वहीं सामाजिक कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा….पहला कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने इकट्ठे होकर गेट टू गेदर किया,साथ ही कार्यक्रम को एक सकारात्मक सोच देने के लिए रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विनोद सिंह जनरल जनरल सेक्रेटरी ओल्ड बॉयज स्कूल एसोसिएशन घोड़ाखाल ने बताया कि स्कूल के 60 वर्ष पूरे होने पर हमारी ओर से यह आयोजन करने का फैसला लिया गया है। पहला आयोजन राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया है जिसमें 30 लोगों ने रक्तदान किया…पिछले 60 वर्षों में हमारे विद्यालय से जो लोग पढ़े हैं वह विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं…तमाम लोग ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा भी है ऐसे में इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां हम पुराने मित्र इकट्ठा होंगे तो वहीं दूसरी ओर हमने इस मौके को समाज के हित में बनाने के लिए गेट टू गेदर के दौरान एक सामाजिक कार्य करने का फैसला लिया है… लखनऊ में रक्तदान से शुरुआत की गई है अन्य कार्यक्रमों में भी हम कोई ना कोई सामाजिक कार्य करेंगे…

कार्यक्रम में पूर्ण छात्र के तौर पर पहुंचे रिटायर्ड कर्नल चंदन गोस्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम हम छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है…हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां एक दूसरे से मिल पाएंगे तो वहीं सामाजिक कार्य कर समाज को लाभ पहुंचाने का काम भी करेंगे , उन्होंने कहा मैं कार्यक्रम में पहुंचकर अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

The post सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News