Home आवाज़ न्यूज़ सरकार बताए सुरक्षा क्यों दी?’, आजम खां का फिर तंज; मुरादाबाद दौरे...

सरकार बताए सुरक्षा क्यों दी?’, आजम खां का फिर तंज; मुरादाबाद दौरे पर एसटी हसन को नहीं मिली सूचना, मुलाकात न होने से सपा में चर्चाएं

0

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रविवार को मुरादाबाद का दौरा किया, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर उन्हें सुरक्षा क्यों प्रदान की गई थी।

आजम ने स्पष्ट किया कि उनके पास वर्तमान में कोई सुरक्षा नहीं है, लेकिन जब सुरक्षा दी गई थी, तो उन्होंने सरकार से लिखित रूप में कारण पूछा था। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि सुरक्षा दी जाती है, तो पूरी तरह से दी जानी चाहिए। मीडिया से बातचीत में आजम ने अपनी वाई श्रेणी सुरक्षा को लेकर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन सियासी निशाना जरूर साधा।

आजम खां ने बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने के बावजूद वहां प्रचार न करने के सवाल पर कहा कि बिहार में जंगलराज का माहौल है, इसलिए अकेले जाना खतरनाक हो सकता है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में जंगलराज का अंत होगा। मीडिया के जरिए बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाकर रखें, किसी के बहकावे, जज्बाती नारों या धोखे में न आएं। उन्होंने कहा, “जब तक इंसानियत जिंदा रहेगी, तब तक मुल्क महफूज रहेगा।”

अपने दौरे के दौरान आजम खां बिलारी विधायक हाजी मो. फहीम, कुंदरकी के पूर्व विधायक हाजी मो. रिजवान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और बांग्ला गांव स्थित क्लीनिक पहुंचे। यहां उन्होंने अपने करीबी लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी उवैश, मो. फैजान, मो. अजीम, वसीम अहमद, अयाज, शोएब, अब्दुल, हारून पाशा, शाहनवाज हुसैन, राबिल हुसैन और जियाउर रहमान पाशा समेत कई नेता मौजूद रहे।

एसटी हसन को नहीं मिली दौरे की जानकारी, मुलाकात न होने से सपा में खलबली

आजम खां के मुरादाबाद पहुंचने की पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन को कोई सूचना नहीं मिली। एसटी हसन ने बताया कि उन्हें आजम के दौरे की कोई जानकारी नहीं थी और वे खुद शहर से बाहर हैं। मालूम हो कि डॉ. एसटी हसन आजम खां के करीबी नेताओं में शुमार रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के बाद ही एसटी हसन का टिकट कट गया था, जिससे वे आजम से नाराज हो गए थे।

हालांकि, आजम की जेल से रिहाई के बाद दोनों का लहजा नरम पड़ा था। आजम ने एक बयान में कहा था कि वे एसटी हसन को उनके घर जाकर मनाएंगे। लेकिन इस दौरे पर कार्यक्रम की जानकारी ही न मिलने से मुलाकात तो दूर की बात रही। सपा कार्यकर्ताओं के बीच इसकी चर्चा जोरों पर रही, जो पार्टी में आंतरिक कलह की ओर इशारा कर रही है।

The post सरकार बताए सुरक्षा क्यों दी?’, आजम खां का फिर तंज; मुरादाबाद दौरे पर एसटी हसन को नहीं मिली सूचना, मुलाकात न होने से सपा में चर्चाएं appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ‘निष्क्रिय’ वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों पर रिपोर्ट मांगी
Next articleट्रंप का दावा: पाकिस्तान और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे, भारत के लिए खतरे की घंटी?