भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व को उस समय अजीब स्थिति में डाल दिया जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि उनकी समझ के अनुसार “सरकार और पार्टी संगठन के बीच कोई सम्मानजनक साझेदारी नहीं है।”

पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्नाव से सांसद ने कहा, “मुझे लगता है…सत्ता में और संगठन में सम्मान साझेदारी नहीं है…दोनों मुखिया आगे बैठे हैं, आगे इसका ध्यान रखेंगे तो बड़ी कृपा होगी।”

साक्षी महाराज की यह टिप्पणी इस वर्ष जून में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में मचे घमासान के बीच आई है। इस दौरान राज्य नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं और आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार तथा चौधरी के नेतृत्व वाली राज्य इकाई के बीच समन्वय की कमी का आरोप लगाया जा रहा है।अपने भाषण में महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय कल्याण सिंह को दिया।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘विवादित ढांचा नहीं टूटता तो हम मंदिर की परिकल्पना नहीं कर सकते… अयोध्या में जो मंदिर का निर्माण हुआ है उसका श्रेय कल्याण सिंह जी को देना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि पिता की आत्मा बेटे में होती है और इसलिए वह उन दोनों का सम्मान करते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी उनका सम्मान करेंगे।

The post सरकार और पार्टी के बीच कोई सम्मानजनक साझेदारी नहीं, सीएम और राज्य भाजपा प्रमुख के सामने भाजपा सांसद ने कह दिया ये appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleलिवर और किडनी में चाहते हैं सुधार? हफ्ते में एक बार पिएं यह डिटॉक्स वॉटर
Next articleJaunpur News:22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने किया धरना—प्रदर्शन