Home आवाज़ न्यूज़ शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत: अंतरिक्ष यात्री का गृहनगर लाल...

शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत: अंतरिक्ष यात्री का गृहनगर लाल ने किया भव्य अभिनंदन

0

अंतरिक्ष यात्रा से सफलतापूर्वक लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहजनपद लखनऊ पहुंचे, जहां उन्हें शहरवासियों ने भव्य स्वागत से सम्मानित किया। अमौसी एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका औपचारिक स्वागत किया, जबकि उनके माता-पिता, पत्नी, बेटा और परिजन सहित हजारों लखनऊवासी उनके आगमन को लेकर उत्साहित नजर आए।

त्रिवेणी नगर मोहल्ले में जश्न का माहौल है और शहर भर में ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर लगे हुए हैं। जल, थल और वायु सेनाओं की ड्रेस में सजे सीएमएस स्कूल के तीन हजार बच्चों ने एयरपोर्ट पर परेड निकालकर उनका स्वागत किया, जिस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

लखनऊ के इस लाल के नगर प्रवेश पर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी गाड़ी में सुषमा खर्कवाल, माता-पिता, पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। सीएमएस स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उनका शानदार अभिनंदन किया। इस दौरान शुभांशु ने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर बच्चों के उत्साह का जवाब दिया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है।

भारत के सपूत और लखनऊ के गौरव शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद पहली बार शहर में कदम रखा है। लखनऊवासी उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब हम गर्मजोशी तथा प्रेम से उनका स्वागत कर रहे हैं।

The post शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरदार स्वागत: अंतरिक्ष यात्री का गृहनगर लाल ने किया भव्य अभिनंदन appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleयूपी: बुलंदशहर में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में 8 की मौत, 45 घायल
Next articleधराली आपदा: पुनर्वास और स्थायी आजीविका के लिए अंतिम रिपोर्ट तैयार, समिति आज सौंपेगी शासन को