Home आवाज़ न्यूज़ वाराणसी: गंगा में दो नावों की आपस में टक्कर के बाद अफरा-तफरी,...

वाराणसी: गंगा में दो नावों की आपस में टक्कर के बाद अफरा-तफरी, छह लोगो का करना पड़ा रेस्क्यू…

2
0

महाकुंभ के पर्व को देखते हुए वाराणसी जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ से शहर से लेकर घाटों तक उमड़ पड़ी है। इसी बीच शुक्रवार को गंगा घाट में दो नाव टकराने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

महाकुंभ के पर्व को देखते हुए वाराणसी जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ से शहर से लेकर घाटों तक उमड़ पड़ी है। इसी बीच शुक्रवार को गंगा घाट में दो नाव टकराने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन नावों के टकराने के बाद छह लोगो का रेस्क्यू करना पड़ा , गालीमत रही की नावों के टकराने के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

वाराणसी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। वहां गंगा में एक नाव पलट गई है। नाव पर तकरीबन 58 लोग सवार थे। यह हादसा मान मंदिर घाट के सामने हुआ। एनडीआरएफ और जल पुलिस बचाव में जुटी है । हादसे के कारणों की जांच जारी है। मौके पर मौजूद चश्‍मदीदों के अनुसार एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई थी। टक्‍कर के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। जिस कारण सभी को बचा लिया गया।

The post वाराणसी: गंगा में दो नावों की आपस में टक्कर के बाद अफरा-तफरी, छह लोगो का करना पड़ा रेस्क्यू… appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleकिन्नर अखाड़े से निष्कासित की गईं पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी..
Next articleराष्ट्रपति के भाषण पर सोनिया गांधी की तीखी टिप्पणी: बेचारी महिला थक गई थी