Home आवाज़ न्यूज़ लखीमपुर हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, सुप्रीम...

लखीमपुर हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस..

0

साल 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा के दौरान आठ लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है।

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने के आरोप लगे हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने बुधवार को सुनवाई के दौरान आशीष मिश्रा के वकील सिद्धार्थ दवे से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है, जिसमें आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों पर सफाई मांगी गई है। एक शिकायतकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि आशीष मिश्रा द्वारा गवाहों को डराया-धमकाया जा रहा है।

2021 को हुई हिंसा में आठ लोगो की मौत हो गयी थी

बता दे कि 3 अक्तूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर दौरे के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान एक कार से कुचलकर चार किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हुई थी। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने कार के ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

The post लखीमपुर हिंसा: आरोपी आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleसंभल हिंसा: सार्वजनिक जगहों पर लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर, होगी नुकसान की वसूली ,नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी..
Next articleसुल्तानपुर: किडनैपिंग के बाद बच्चे की हत्या,5 लाख की मांगी थी फिरौती..