Home आवाज़ न्यूज़ लखनऊ में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा: फर्जी...

लखनऊ में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा: फर्जी बिलिंग रैकेट में फार्मा मालिक पर एफआईआर

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री और फर्जी बिलिंग के विशाल नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया है। अमीनाबाद स्थित श्री श्याम फार्मा के मालिक विशाल चौरसिया के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य की शिकायत पर अमीनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने लगभग एक सप्ताह पूर्व श्री श्याम फार्मा पर छापेमारी की थी। इस दौरान जब्त रिकॉर्ड और दस्तावेजों की गहन जांच से कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि फर्म ने कोडीन कफ सिरप की आपूर्ति के नाम पर फर्जी बिल तैयार किए थे, जिससे यह आशंका बल पकड़ गई कि यह सिरप नशेड़ियों तक गैरकानूनी तरीके से पहुंचाया जा रहा था।

इस रैकेट का राज तब खुला जब सुल्तानपुर जिले के एक मेडिकल स्टोर के मालिक से कड़ाई से पूछताछ की गई। उसके बयान से सामने आया कि उसके स्टोर को कभी कोडीन सिरप की सप्लाई नहीं हुई, फिर भी श्री श्याम फार्मा के रिकॉर्ड में बिल के जरिए ऐसा झूठा दावा किया गया था। इससे साफ हो गया कि ये बिल महज दिखावे के लिए बनाए गए थे, ताकि सिरप की चोरी-छिपे बिक्री हो सके और सरकारी निगरानी को चकमा दिया जा सके।

एफएसडीए के अधिकारियों ने इसे प्रदेश स्तर पर कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई चेन को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी जीत बताया है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी गतिविधि पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। विशाल चौरसिया समेत अन्य संदिग्धों से गहन पूछताछ चल रही है और जल्द ही और बड़े राज खुल सकते हैं। इसी क्रम में रायबरेली के अजय फार्मा, लखनऊ-सुल्तानपुर के विनोद फार्मा सहित अन्य फर्मों पर भी बिलिंग और विक्रय में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

इस खुलासे के बाद लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। न केवल अवैध दवा बिक्री, बल्कि फर्जी दस्तावेजों से सरकारी तंत्र को भ्रमित करने की साजिश ने पूरे नेटवर्क को हिलाकर रख दिया है। एफएसडीए ने प्रदेशभर में नॉरकोटिक्स दवाओं की बिक्री पर सख्त नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं, जिसमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी जैसे जिलों के कई मेडिकल स्टोरों पर रोक लगा दी गई है।

यह मामला नशे के कारोबार को बढ़ावा देने वाली कड़ियों को तोड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर है। अधिकारियों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयां समाज को नशे के जाल से मुक्त करने में सहायक सिद्ध होंगी।

The post लखनऊ में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा: फर्जी बिलिंग रैकेट में फार्मा मालिक पर एफआईआर appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमातम में बदली दिवाली की रौनक: लखीमपुर खीरी में भयंकर सड़क हादसे से तीन जिंदगियां खत्म, घरों में मचा शोक का सैलाब
Next articleदिवाली की भोर पर खूनखराबा: ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में नाली विवाद से पंचायत में गोलीबारी, दो की मौत, तीन घायल