Home आवाज़ न्यूज़ लखनऊ: कार अनियंत्रित होने से हाई कोर्ट के दो वकीलों की तालाब...

लखनऊ: कार अनियंत्रित होने से हाई कोर्ट के दो वकीलों की तालाब में डूबकर मौत..

1
0

नौबस्ता कला गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया , जिसमे एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में डूब गई। हादसे में हाई कोर्ट के दो वकीलों की मौत हो गई।

नौबस्ता कला गांव में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया , जिसमे एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में डूब गई। इस हादसे में हाई कोर्ट के दो अधिवक्ताओं की डूबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और गाड़ी दोनों को बड़ी ही मशक्‍कत कर तालाब से बाहर न‍िकलवाया। फिलहाल पुल‍िस ने दोनों वकीलों के शवाें को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

हादसे के बाद पुलिस दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और तालाब में डूबी हुई कार को बाहर निकालवाया गया। जब कार को बाहर निकलवाया गया तो उसमे से हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंस‍िल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह का शव मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुल‍िस ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि सुबह तकरीबन सात बजे ग्रामीणों से सूचना मि‍ली क‍ि एक कार (UP32NE1110) में दो लोग सवार थे। कार में मौजूद दोनों लोग नौबस्ता तकरोही रोड की तरफ जा रहे थे, उसके बाद किसी कारणवश कार अनियंत्रित हो गई और मोड़ पर स्थित एक तालाब में चली गई, और देखते देखते कुछ सेकंड में कर पूरी तरह तालाब में समा गयी। गाड़ी को तालाब से निकलवाने बाद पुल‍िस ने बताया क‍ि गाड़ी में दोनों के आधार कार्ड म‍िले हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। आधार कार्ड के आधार पर दोनों के परिजनों से संपर्क क‍िया गया। मृतकों की पहचान शशांक सिंह उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी बहेड़ा हाउस नघीता मार्ग, हरदोई व दूसरा कुलदीप कुमार अवस्थी उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 213 कौशलपुरी आवास समिति खरगापुर थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ के रूप में हुई।

The post लखनऊ: कार अनियंत्रित होने से हाई कोर्ट के दो वकीलों की तालाब में डूबकर मौत.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमेरठ: साली की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार; महिला का आधा जला शव बरामद
Next articleदिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच में तीन प्रशंसक सुरक्षा घेरे को पार कर विराट कोहली से मिलने में मैदान में घुसे..