
रुड़की के श्रीनिवास होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मानव तस्करी विरोधी सेल और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई महिलाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैं। होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी सेल को श्रीनिवास होटल में देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कमरों की तलाशी ली, जहां से 8 महिलाओं और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं:
- राजा उर्फ रांझा, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की
- हैदर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की
- सिद्वांत, निवासी ग्राम पोड़ोवाली, बालावाली, कोतवाली लक्सर
- रविकांत, निवासी ग्राम लखनौता, थाना झबरेड़ा
- लक्की, निवासी असद रोड, मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा
- 8 महिलाएं (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, और लखनऊ की निवासी)
पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) की धारा 3, 4, और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच भी शुरू कर दी गई है।
देह व्यापार का नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ रांझा अपने साथियों निक्की, कल्लू, और दीपक के साथ मिलकर पिछले छह साल से देह व्यापार का रैकेट चला रहा था। यह गिरोह हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और अन्य राज्यों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर या नौकरी का लालच देकर रुड़की लाता था। इसके बाद उन्हें रुड़की और आसपास के होटलों में देह व्यापार के लिए सप्लाई किया जाता था। श्रीनिवास होटल इस रैकेट का प्रमुख केंद्र था। पुलिस ने बताया कि यह संगठित नेटवर्क व्हाट्सएप ग्रुप्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से ग्राहकों तक पहुंचता था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है, और अन्य संदिग्ध होटलों की जांच की जा रही है। गिरफ्तार महिलाओं को पुनर्वास के लिए महिला संरक्षण गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस ने निक्की, कल्लू, और दीपक की तलाश तेज कर दी है, जो फरार बताए जा रहे हैं। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस तरह की गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
The post रुड़की में देह व्यापार का भंडाफोड़: होटल में छापा, इतनी महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार, कई राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां appeared first on Live Today | Hindi News Channel.