Home आवाज़ न्यूज़ राजस्थान : आठ जिलों में लगेंगे 125 पशु चिकित्सा अधिकारी 500 पशुधन...

राजस्थान : आठ जिलों में लगेंगे 125 पशु चिकित्सा अधिकारी 500 पशुधन निरीक्षकों की भी होगी नियुक्ति..

0

पशुपालन विभाग जल्द ही प्रदेश के आठ जिलों में अस्थाई आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी तथा 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती करेगा।

पशुपालन विभाग जल्द ही प्रदेश के आठ जिलों में अस्थाई आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी तथा 500 पशुधन निरीक्षकों की भर्ती करेगा। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इन पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशुधन निरीक्षकों की भर्ती आवश्यक अस्थाई आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही एवं जालौर जिले में इन पशु चिकित्सा अधिकारी व पशुधन निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति तीन माह अथवा राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी के उपलब्ध होने तक, जो भी पहले हो, के लिए की जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी को 56100 रुपए व पशुधन निरीक्षक को 26300 रुपए प्रतिमाह फिक्स वेतन दिया जाएगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 31 मई, 2025 को टोंक रोड, जयपुर स्थित पशुधन परिसर में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आवेदन पत्र तथा अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। जबकि पशुधन निरीक्षक के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित जिले के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक कार्यालय में 31 मई 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन पत्र और अपने मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा। बालोतरा और फलौदी जिले के लिए आवेदन क्रमशः जिला संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, बाड़मेर एवं जोधपुर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

The post राजस्थान : आठ जिलों में लगेंगे 125 पशु चिकित्सा अधिकारी 500 पशुधन निरीक्षकों की भी होगी नियुक्ति.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleआतंकवाद पर भारत चुप नहीं रहेगा’: आतंकवाद विरोधी कूटनीति अभियान पर रवाना होने से पहले बोले शशि थरूर..
Next articleजयपुर: पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने झुंझुनू कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर जिले की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की..