लोकसभा चुनाव के बाद से सीएम योगी लगातार बैठकें कर रहे हैं। लेकिन, उनकी बैठकों से प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम नदारद रहे। प्रयागराज मंडल की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, तो लखनऊ मंडल की बैठक से ठीक पहले ब्रजेश पाठक दिल्ली चले गए।

उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में हैं। लोकसभा चुनाव में कई सीटें हारने के बाद सीएम योगी अब उपचुनाव से पहले कई बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई बैठकों में भाजपा 33 सीटों पर सिमट गई, जो 2019 के मुकाबले 29 सीटें कम है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 37 सीटों पर जीत हासिल की, जो 2019 के मुकाबले 32 सीटों की छलांग है, और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि सीएम योगी की बैठकों से डिप्टी सीएम के गायब रहने से कई लोगों की भौहें तन गई हैं। दोनों डिप्टी सीएम एक के बाद एक सीएम की बैठकों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कल प्रयागराज मंडल की बैठक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, वहीं आज लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए।

सीएम योगी आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक करने वाले थे। उनकी बैठक से ठीक पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पाठक लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं और योगी सरकार में डिप्टी सीएम भी हैं।

सीएम योगी लगातार बैठकों का दौर जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम में 24 जुलाई को उन्होंने मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायकों के साथ बैठक की थी. कल 25 जुलाई को उन्होंने मेरठ और प्रयागराज मंडल के विधायकों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक चल रही है. कल जहां प्रयागराज मंडल की बैठक से केशव प्रसाद मौर्य नदारद रहे, वहीं आज लखनऊ मंडल की बैठक से ब्रजेश पाठक ने खुद को अलग कर लिया है.

The post राजनीतिक उथल-पुथल की खबरों के बीच डिप्टी सीएम ने योगी आदित्यनाथ की बैठक का किया बहिष्कार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, हादसे तीन की मौत, 140 घायल
Next articleJaunpur News इमामपुर कांवरिया संघ भोलेनाथ के दर्शन करने निकले देवघर