Home आवाज़ न्यूज़ योगी आदित्यनाथ सरकार ने आठ IPS अधिकारियों का किया तबादला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने आठ IPS अधिकारियों का किया तबादला

0

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि उनकी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर है और यह भाजपा सरकार ही थी जिसने एंटी रोमियो दस्ते बनाए थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर एसपी उदय शंकर सिंह की जगह कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल को तैनात किया गया है। 2012 बैच के आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस अजय कुमार को सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ से लखनऊ में सेनानायक 32वीं बटालियन पीएसी की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं अभिसूचना मुख्यालय में तैनात एसपी अभिषेक यादव को प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात किया गया है। फतेहपुर एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को 38वीं बटालियन पीएमसी अलीगढ़ में सेनानायक बनाया गया है।विवेक चंद्र यादव को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेजा गया है। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा, “महिला सुरक्षा को लेकर यह सरकार बेहद गंभीर है। इस सरकार के बनते ही हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाए…जब हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाए तो सबसे पहले इसका विरोध समाजवादी पार्टी ने किया।

उन्होंने कहा महिलाओं के खिलाफ अपराध के ज्यादातर मामलों में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं…वे उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने कहा था ‘लड़के हैं, गलती कर देते हैं’…वे महिला सुरक्षा पर कैसे बोल सकते हैं, समाजवादी पार्टी खुद महिला सुरक्षा के लिए खतरा है…सरकार सजग है, हर बेटी और व्यापारी को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है…”

The post योगी आदित्यनाथ सरकार ने आठ IPS अधिकारियों का किया तबादला appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News