
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में गंगा नदी के उफान ने तबाही मचा दी है। मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, सिवाय भदोही के, जहां जलस्तर 80.900 मीटर तक पहुंचा है। इन छह जिलों के 500 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं।

बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और तीन लोगों की मौत की खबर है। वाराणसी में मंगल उर्फ छोटू राजभर (19), बलिया में लाल बहादुर धोबी (46), और गाजीपुर में राजू (31) की बाढ़ के पानी में डूबने से जान चली गई। सोनभद्र में रिहंद और ओबरा बांध के फाटकों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अगले 24 घंटों में इसमें और वृद्धि की संभावना है। सोमवार को दिनभर गंगा का जलस्तर आधा सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ा, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। इसके बाद शाम 7 बजे से जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की तेजी से वृद्धि शुरू हुई। रात 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 72.11 मीटर तक पहुंच गया। 28 जुलाई से जलस्तर में 4.84 मीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कानपुर के गंगा बैराज से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका असर चार दिनों में वाराणसी तक पहुंचेगा, जिससे जलस्तर और बढ़ने की आशंका है।
मिर्जापुर में 254 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बलिया में गंगा का जलस्तर 59.61 मीटर पर है, जो खतरे के निशान 57.61 मीटर से दो मीटर ऊपर है। मिर्जापुर में गंगा 78.37 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 77.72 मीटर से अधिक है। गाजीपुर में भी गंगा 64.35 मीटर पर है, जो खतरे के निशान 63.10 मीटर से ऊपर है।
बाढ़ के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। सोनभद्र और चंदौली में मंगलवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। गाजीपुर में मंगलवार और बुधवार को आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश है। वाराणसी में 12वीं तक और मिर्जापुर में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 7 अगस्त तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं।
The post यूपी में बाढ़ का कहर: पूर्वांचल के छह जिलों में इतने गांव प्रभावित, तीन की मौत, वाराणसी में स्कूल बंद appeared first on Live Today | Hindi News Channel.