Home आवाज़ न्यूज़ यूपी: घने कोहरे के साथ अब यूपी में बारिश का अलर्ट,इन जगहों...

यूपी: घने कोहरे के साथ अब यूपी में बारिश का अलर्ट,इन जगहों पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट..

1
0

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ- साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। कई जगहों पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी है

प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बुधवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे और गलन भरी सर्द हवाओं के साथ हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ थोड़ी सी धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की। बता दे की नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने करीब यूपी के 16 जिलों में गरज चमक संग वज्रपात और 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वही बात करें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया की तो बुधवार को कोहरे की घनी चादर की वजह से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे जिले रहे। वहीं बुधवार के लिए तकरीबन 42 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घने कोहरे के साथ पछुआ हवा अभी फ़िलहाल ठंड का अहसास कराती रहेगी।

इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

The post यूपी: घने कोहरे के साथ अब यूपी में बारिश का अलर्ट,इन जगहों पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous article‘गलत तरीके से दोषी ठहराए गए’ व्यक्ति को 25 साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट ने किया बरी
Next articleसैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान, ऐसे घर में घुसा था हमलावर