Home आवाज़ न्यूज़ Mirzapur news मिर्जापुर: सावन से पहले शिव मंदिर में चोरी, शिवलिंग और...

Mirzapur news मिर्जापुर: सावन से पहले शिव मंदिर में चोरी, शिवलिंग और त्रिशूल ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

0

मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार रात चोरों ने सेंधमारी कर शिवलिंग और पीतल का त्रिशूल चुरा लिया। चोरों ने मंदिर में रखी अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। मंगलवार सुबह जब अरविंद राणा पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत राजगढ़ थाने में इसकी सूचना दी।

यह मंदिर में एक साल के भीतर चोरी की दूसरी घटना है। पिछले साल चोरों ने सफेद पत्थर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद वहां काले पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया गया था। इस बार चोरों ने उस शिवलिंग को ही चुरा लिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, क्योंकि पिछले साल की घटना के दोषियों का भी अब तक पता नहीं चल सका है।

थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Previous articleAzamgarh news आजमगढ़: युवक ने अपनी मां और अपने दो बच्चों को गोली मार कर की आत्महत्या
Next articleHapun news हापुड़: राजा जी हवेली में बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए युवक की मौत, इतने घायल