
संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन भी बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर हंगामा जारी है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा, जबकि सत्तापक्ष ने विपक्ष पर लोकतंत्र में गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया।

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
विपक्ष पर सत्तापक्ष का पलटवार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन हंगामा करना और बिल फाड़कर गृह मंत्री पर फेंकना स्वीकार्य नहीं है। यह गलत परंपरा की शुरुआत है। अगर विपक्ष को गृह मंत्री की किसी बात से आपत्ति है, तो सदन में चर्चा करें, देश को अपनी बात सुनने दें।” उन्होंने विपक्ष पर संसद की कार्यवाही बाधित करने और बिल फाड़ने की कांग्रेस की पुरानी कार्यशैली को दोहराने का आरोप लगाया।
बुधवार को बिल फाड़ने की घटना
बुधवार को लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया, जब विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए तीन विधेयकों की प्रतियां फाड़कर उनकी ओर फेंकी। ये विधेयक भ्रष्टाचार या गंभीर अपराधों के आरोप में 30 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों, जैसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों, को हटाने से संबंधित थे। शाह ने संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किए। इन विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया।
संसद की कार्यसूची
आज की कार्यसूची में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रियों पंकज चौधरी, नित्यानंद राय, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, अजय टम्टा, सुकांत मजूमदार और मुरलीधर मोहोल अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित दस्तावेज सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा, संसद में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में एक विशेष चर्चा होगी, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मिशन से लौटे हैं। चर्चा का विषय ‘2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका’ है।
साथ ही, आजाद कीर्ति झा और डॉ. कल्याण वैजनाथराव काले रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे। बसवराज बोम्मई और रुद्र नारायण पाणि श्रम, वस्त्र और कौशल विकास संबंधी समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जबकि पीसी मोहन और गजेंद्र सिंह पटेल सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।
सत्र में अब तक का हाल
21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में कई मुद्दों पर तीखी बहस और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। बिहार में एसआईआर के जरिए ‘वोट चोरी’ के आरोप, पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र के रवैये को लेकर विपक्ष ने लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्ष ने एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और इसे हटाने की मांग की।
संसद की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी, लेकिन हंगामे के आसार बने हुए हैं। विपक्ष के विरोध और सत्तापक्ष के जवाबी हमलों के बीच सत्र का अंतिम दिन भी तनावपूर्ण रहने की संभावना है।
The post मानसून सत्र: बिहार एसआईआर मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित appeared first on Live Today | Hindi News Channel.