Home आवाज़ न्यूज़ मातम में बदली दिवाली की रौनक: लखीमपुर खीरी में भयंकर सड़क हादसे...

मातम में बदली दिवाली की रौनक: लखीमपुर खीरी में भयंकर सड़क हादसे से तीन जिंदगियां खत्म, घरों में मचा शोक का सैलाब

0

लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र में दीपावली के पावन पर्व पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनते ही मृतकों के तीनों परिवारों में कोहराम मच गया और खुशियों भरा त्योहार अचानक मातम में बदल गया।

लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-लखीमपुर मार्ग पर सोमवार सुबह गांव गौहनिया आलम के ताज होटल के पास यह भयावह हादसा हुआ। दीपावली के दिन तीन निर्दोषों की असमय मौत ने न केवल उनके अपनों को तोड़ दिया बल्कि पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। त्योहार की चमक-दमक एक पल में काले बादलों में बदल गई।

थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग पांच बजे गौहनिया आलम में ताज होटल के निकट एक अज्ञात वाहन ने तेजी से बाइक को ठोक दिया। इस जोरदार भिड़ंत में बाइक पर सवार शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा के ग्राम सहजना के निवासी गुड्डू उम्र 45 वर्ष, संतराम उम्र 50 वर्ष तथा पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गौहनिया आलम के रहने वाले हरिपाल उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी की पुलिस टीम ने फौरन घायलों को जनपद शाहजहांपुर के सीएचसी भावलखेड़ा ले जाकर इलाज कराया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पसगवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को शाहजहांपुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

The post मातम में बदली दिवाली की रौनक: लखीमपुर खीरी में भयंकर सड़क हादसे से तीन जिंदगियां खत्म, घरों में मचा शोक का सैलाब appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleबिहार विधानसभा चुनाव 2025: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, तेजस्वी रघोपुर से लड़ेंगे; महागठबंधन में सीट बंटवारे का विवाद जारी
Next articleलखनऊ में कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री का बड़ा खुलासा: फर्जी बिलिंग रैकेट में फार्मा मालिक पर एफआईआर