Home आवाज़ न्यूज़ महास्नान के लिए संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मौनी अमावस्या से...

महास्नान के लिए संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी..

9
0

महास्नान के लिए संगम पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं। ट्रेनों में सीट नहीं है, बसों की बुकिंग भी बंद पड़ गयी है , मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलने वाले श्रद्धालु भी रेंग रहे हैं। वह पैर तक पूरी तरह आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। महाकुंभ की आस्था को कोई भी अवरोध श्रद्धालुओं को रोक नहीं पा रहा है। अबतक करोड़ो लोगो ने आस्था की डुबकी लगाकर इस बात को जाहिर कर दिया है, और वही प्रदेश सरकार भी महाकुम्भ की व्यवस्था के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

वाराणसी से प्रयागराज आने वाले लगभग सभी प्रकार के वाहनों को अंदावां रिंग रोड के पास ही रोक दिया जा रहा है। इसी तरह कानपुर से आने वालों को नेहरू पार्क और लखनऊ, प्रतापगढ़ और गोरखपुर से आने वाले वाहनों को शांतिपुरम से पहले ही रोक दिया जा रहा है। बड़े वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों को भी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सिविल लाइंस सुभाष चौराहा, रोडवेज चौराहा के बाद मेडिकल चौराहा, सीएमपी डॉट पुल के सामने बैरिकेडिंग की गई है।

बता दे की अमृत स्नान से पूर्व दो दिन रविवार और सोमवार को 3.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाई। रविवार को जहां 1.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया तो वहीं सोमवार को रात आठ बजे तक 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। पहली बार गणतंत्र दिवस पर इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है।

चार दिन पूर्व महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या ने 10 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर दिया था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या में अमृत स्नान के लिए 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। वहीं पूरे महाकुंभ के दौरान 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार तीर्थराज प्रयागराज की नगरी पहुंच रहे हैं

The post महास्नान के लिए संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleभारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा T20 आज, भारत सीरीज में 2 -0 आगे..
Next articleकोल्डप्ले के दौरे के बाद प्रधानमंत्री ने ‘कॉन्सर्ट इकोनॉमी’ पर दिया जोर: भारत में इसकी अपार संभावनाएं