योगी सरकार ने प्रयागराज में बसंत पंचमी को होने वाले स्नान के लिए चार एसपी और तीन एएसपी की तैनाती की है। बसंत पंचमी स्नान के लिए योगी सरकार सतर्क है

योगी सरकार ने प्रयागराज में बसंत पंचमी को होने वाले स्नान के लिए चार एसपी और तीन एएसपी की तैनाती की है। कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सरकार अतिरिक्त सतर्क हो गई है। बता दे की मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था , जिसमे आकड़ो के अनुसार तक़रीबन 30 लोगो की मौत हो गयी थी।
प्रदेश की योगी सरकार ने जिन तेज़ तर्रार अधिकारियो पर भरोसा जताया है , इन अफसरों में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव शामिल हैं। इसके अलावा, दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मीनिवास मिश्र, राज धारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह को भी महाकुंभ भेजा गया है, जो महाकुम्भ में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना करने को तैयार है।
The post महाकुंभ: बसंत पंचमी स्नान के लिए सतर्क हुई योगी सरकार, ये सभी अधिकारी भेजे गए प्रयागराज.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.